खबर के अनुसार मंगलवार को शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टियों में कटौती का आदेश जारी किया हैं। अभी तक बिहार के सरकारी स्कूलों में तमाम पर्व- त्योहारों पर 23 दिन की छुट्टियां रहती थी। लेकिन विभाग ने इसे घटाकर 11 दिन कर दिया हैं।
बता दें की विभाग द्वारा जारी इस नए कैलेंडर में रक्षाबंधन पर छुट्टी नहीं है। वहीं दुर्गापूजा पर छुट्टियां 6 से घटाकर 3 दिनों की कर दी गई है। जबकि अन्य कई दिनों की छुट्टियों में भी कैटोती की गई हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं।
अब स्कूलों में 6 सितंबर को चेहल्लुम का अवकाश रहेगा। जबकि 28 सितंबर को ईद-ए-मिलाद पर, 2 अक्टूबर गांधी जंयती पर, दुर्गापूजा पर 22 से 24 अक्टूबर तक, 12 नवंबर को दीपावली, 15 नवंबर को भैयादू, 19-20 नवंबर को छठ पूजा और 25 दिसंबर को क्रिसमस पर छुट्टी मिलेगी।
0 comments:
Post a Comment