बक्सर : बिहार में 200 रुपये सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

बक्सर : बिहार में गैस सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र की मोदी सरकार ने सभी गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने की घोषणा की हैं। साथ ही साथ उज्ज्वला स्कीम के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी का ऐलान किया हैं।

खबर के अनुसार केंद्र सरकार के इस फैसले से देशभर के लोगों को फायदा होगा। साथ ही साथ महंगाई के इस दौर में लोगों को इससे काफी राहत मिलेगी। सरकार के इस फैसले से उज्ज्वला स्कीम के लाभार्थियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। 

बता दें की जिन लोगों ने उज्ज्वला स्कीम के तहत गैस सिलेंडर लिया हैं उन्हें गैस सिलेंडर पहले से 400 रुपये सस्ता मिलेगा। जबकि सामान्य सिलेंडर पर 200 रुपये दाम घटाए गए हैं। रक्षाबंधन से ठीक पहले सरकार ने महिलाओं को ये तोहफा दिया हैं। 

कैबिनेट मीटिंग को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओणम और रक्षाबंधन के त्योहारों पर एलपीजी सिलेंडर के दाम सभी उपभोक्ताओं के लिए 200 रुपये कम करने का फ़ैसला किया हैं। 

0 comments:

Post a Comment