गुजरात के अहमदाबाद में खुलेंगे 12 नए चार्जिंग स्टेशन

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के अहमदाबाद में 12 नए चार्जिंग स्टेशन खोले जाएंगे। एएमसी ने इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के लिए ई-वैम्प नामक एक निजी कंपनी को नियुक्त किया है।

खबर के अनुसार अहमदाबाद में पीपीपी आधार पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाये जायेंगे। फिलहाल 12 स्थानों पर ये स्टेशन बनाया जायेगा। इसके बाद जरूरत के अनुसार अहमदाबाद के अन्य स्थानों पर भी चार्जिंग स्टेशन बनाये जायेंगे। 

बता दें की चार्जिंग स्टेशनों के पहले चरण में प्रह्लादनगर, सिंधुभान, इनकमटैक्स और कांकरिया रोड पर चार्जिंग स्टेशन शुरू किए जाएंगे। जबकि दूसरे चरण में 8 स्थानों पर काम शुरू होगा। जल्द से जल्द इन स्टेशनों को चालु किया जायेगा। 

दरअसल एक चार्जिंग स्टेशन पर चार प्लगइन पॉइंट उपलब्ध होंगे। जिसमें एक साथ दो दोपहिया और दो चार पहिया वाहन चार्ज किए जा सकेंगे। इससे अहमदाबाद के लोगों को फायदा होगा और इलेक्ट्रिक वाहन के प्रति लोगों का आकर्षण भी बढ़ेगा।

0 comments:

Post a Comment