बैंक में Computer Programmer समेत 125 पदों पर भर्ती

न्यूज डेस्क: बैंक में Computer Programmer समेत 125 पदों पर भर्ती होने वाली हैं। इसके लिए South Canara District Central Co-operative Bank (SCDCC) के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। अगर आप यहां नौकरी करना चाहते हैं तो आप प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। 

पद का नाम :  पदों की संख्या। 

Computer Programmer : कुल 2 पद।

Second Division Clerk : कुल 123 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार BE/ Degree/ PG आदि निर्धारित किया गया हैं। 

आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित किया गया हैं। आयु में छूट की जानकारी के लिए नोटिश देखें।

चयन प्रक्रिया :  South Canara District Central Co-operative Bank (SCDCC) के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एग्जाम के द्वारा होगा। 

आवेदन प्रक्रिया : आप  South Canara District Central Co-operative Bank (SCDCC) की वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://recruitment.scdccbank.com/

वेतनमान : सरकारी नियमानुसार।

0 comments:

Post a Comment