ज्योतिष की मानें तो रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का त्यौहार होता हैं। इस लिए इस दिन राखी बांधते समय बहनों को मंत्र का उच्चारण करनी चहिये। इससे भाई-बहन के रिश्तों में मधुरता बनी रहती हैं और दोनों के बीच प्रेम भी बना रहता हैं।
राखी बांधते समय इन मंत्रों का करें उच्चारण?
येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबलः।
तेन त्वाम रक्ष बध्नामि, रक्षे माचल माचल:।।
इस मंत्र का क्या है अर्थ : इस मंत्र का उच्चारण करते हुए बहन अपने भाई को कहती हैं की यह रक्षा सूत्र तुम्हारी कलाई पर बांधती हूं, जो राजा बलि को बांधा गया था। यह रक्षा सूत्र तुम्हें सदा विपत्तियों से बचाएगा और तुम्हारी रक्षा करेगा।
0 comments:
Post a Comment