गुजरात के राजकोट में तेजी से फैल रहा आई फ्लू

न्यूज डेस्क: गुजरात के राजकोट से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के राजकोट में आई फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए सिविल अधीक्षक आर. एस त्रिवेदी ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की हैं।

खबर के अनुसार आई फ्लू यानि की कंजंक्टिवाइटिस के मामले पहले प्रतिदिन 100 आते थे। बाद में ये मामले घटकर 50 प्रतिदिन रह गए। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कंजंक्टिवाइटिस मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं।

बता दें की आंखों में संक्रमण को फैलाने के लिए बैक्टीरिया, वायरस और फंगस जिम्मेदार होते हैं। इसके कारण आंखों का रंग लाल हो जाता हैं, पलकों में सूजन, आंखों में खुजली जैसी समस्या होती हैं और आंख से पानी भी निकलता हैं। 

सिविल अधीक्षक त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए कहा है की पिछले डेढ़ महीने से कंजंक्टिवाइटिस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि इस बढ़ते मामलों से निपटने के लिए अस्पताल प्रणाली पूरी तरह से तैयार हैं और सिविल में कंजंक्टिवाइटिस दवा की कोई कमी नहीं है।

0 comments:

Post a Comment