खबर के अनुसार इन तीन एक्सप्रेस-वे में बक्सर के रास्ते पूर्वांचल एक्सप्रेस का भागलपुर तक विस्तार शामिल हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय सहित वित्त की मंजूरी मिल चुकी हैं। अब पीएमओ से मंजूरी मिलने के बाद जमीन का अधिग्रहण शुरू होगा।
वहीं गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे, रक्सौल-दिघवारा-हल्दिया एक्सप्रेस-वे को भी पीएमओ से मंजूरी का इंतजार हैं। अधिकारियों की मानें तो पीएमओ से मंजूरी मिलने के बाद निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण सहित अन्य प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी।
दरअसल केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की मंजूरी के बाद दो हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनोमिक एफेयर्स (सीसीईए) की मंजूरी जरूरी होती हैं।
0 comments:
Post a Comment