कोरोना से राहत, लेकिन पटना-बक्सर समेत 25 ट्रेनें अब भी स्पेशल,

न्यूज डेस्क: कोरोना काल के दौरान रेलवे ने विशेष नियमों के तहत स्पेशल ट्रेनें चलाई थी। इसका किराया सामान्य ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा था, ये ट्रेनें आज भी चलाई जा रही हैं। इससे यात्रियों को यात्रा करने में ज्यादा किराया चुकाना पड़ रहा हैं।

खबर के अनुसार दानापुर मंडल में 25 ट्रेनें ऐसी हैं जो अब भी कोरोना के दौर में शुरू किए गए विशेष नियमों के तहत दौड़ रही हैं। इन ट्रेनों से रेलवे दोगुना किराया वसूल कर रहा हैं। पटना से बक्सर का सामान्य किराया 30 रुपया हैं, लेकिन स्पेशल किराया 60 रुपया लिया जा रहा हैं। 

वहीं पटना से आरा का सामान्य किराया 15 रुपया, जबकि स्पेशल किराया 30 रुपया लिया जा रहा हैं। वहीं पटना से दानापुर का सामान्य किराया 10 रुपया, स्पेशल किराया 30 रुपया, पटना से मोकामा का सामान्य किराया 25 रुपया, स्पेशल किराया 50 रुपया लिया जा रहा हैं।

पटना से गया का सामान्य किराया 25 रुपया, जबकि स्पेशल किराया 50 रुपया हैं। वहीं पटना से राजगीर का सामान्य किराया 25 रुपया, जबकि स्पेशल किराया 50 रुपया हैं। पटना से पटना साहिब का सामान्य किराया 10 रुपया, जबकि स्पेशल किराया 30 रुपया हैं।

0 comments:

Post a Comment