बिहार के बक्सर-आरा समेत 58 शहर होंगे विकसित

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के बक्सर-आरा समेत 58 छोटे शहरों को बड़े शहर की तरह विकसित किया जायेगा। इन शहरों में सभी मूलभूत नगरीय सुविधाओं को समाहित करते हुए टाउन प्लान तैयार होगा।

खबर के अनुसार नगर विकास एवं आवास विभाग ने सभी 58 शहरों के नगर निकायों से बोर्ड की बैठक करके परियोजना स्वीकृत का प्रस्ताव भेजने को कहा हैं। जिसे ही ये प्रस्ताव भेजा जायेगा, उसके बाद इन शहरों को विकसित किया जायेगा। 

बता दें की इन शहरों में  हरित क्षेत्र, पार्क, ओपन जिम समेत अन्य कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।  इन शहरों में जलापूर्ति नेटवर्क, नाला, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सड़क निर्माण, ओवर ब्रिज, अंडर पास और शवदाह गृह जैसे कार्य किये जाएंगे।

इन शहरों को किया जायेगा विकसित। 

बक्सर, आरा, छपरा, दरभंगा, बेगूसराय, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बेतिया, बिहारशरीफ, कटिहार, मोतिहारी, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा, सासाराम, भागलपुर, गया, सीतामढ़ी,औरंगाबाद, बगहा, डेहरी, डालमियानगर, हाजीपुर, जमालपुर, जहानाबद, किशनगंज, सीवान, भड़वारा, अररिया, अरवल, बख्तियारपुर, बाढ़, बेनीपुर, भभुआ, बीहट,तेघड़ा, बरौनी, त्रिवेणीगंज और संपतचक पटना, दलसिंहसराय, दाउदनगर, डुमरांव, फतुहा, फारबिसगंज, गोपालगंज,हिलसा, जमुई, मोकामा, नवादा, फुलवारीशरीफ, रक्सौल, शेखपुरा,सुल्तानगंज, सुपौल,लखीसराय, मधेपुरा, मसौढ़ी।

0 comments:

Post a Comment