गुजरात में सूरत-उधना के बीच तीसरा रेलवे ट्रैक तैयार

न्यूज डेस्क: गुजरात के सूरत से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में सूरत-उधना के बीच तीसरा रेलवे ट्रैक तैयार हो गया हैं। इस ट्रैक के तैयार होने से मेन लाइन पर लोड कम होगा और ट्रेनों के परिचालन में परेशानी नहीं आएगी।

खबर के अनुसार इस नई रेलवे लाइन को रेलवे सुरक्षा आयुक्त की मंजूरी मिल गई है। अब ताप्ती लाइन पर जाने वाली ट्रेनें इसी लाइन से रवाना होंगी। छपरा, भागलपुर, अमरावती, भुसावल, मालदा टाउन समेत कई ट्रेनें इस लाइन से ही चलेगी। 

बता दें की साल 2018 में सूरत से उधना को जोड़ने वाली नई रेलवे लाइन तैयार करने का काम शुरू किया गया था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण काम बाधित हो गया था। लेकिन अब सूरत-उधना के बीच तीसरा रेलवे ट्रैक पूरी तरह से तैयार हो गया हैं। 

इस लाइन से चलेगी ये ट्रेनें : सूरत-छपरा क्लोन, सूरत-अमरावती-भुसावल, सूरत-मालदा टाउन सहित कई ट्रेनें इस लाइन से संचालित की जाएगी। ये ट्रेनें अब मुंबई-दिल्ली मुख्य लाइन के बजाय सूरत-उधना के बीच इस लाइन पर चलेंगी।

0 comments:

Post a Comment