बिहार के बक्सर जिले में बिजली चोरी पर 2.47 लाख जुर्माना

न्यूज डेस्क: बिहार के बक्सर जिले में बिजली चोरी की समस्या को लेकर बिजली विभाग के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शहर से लेकर गांव तक बिजली विभाग की टीम बिजली चोरी करने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही हैं। 

खबर के अनुसार धनसोई थाना क्षेत्र के सिसौंधा गांव में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ बिजली कंपनी ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान रात में सिसौंधा गांव में बदरी प्रसाद साह का पुत्र दीनानाथ साह के यहा छापेमारी की गयी। 

बता दें की इस छापेमारी के दौरान इन्हे व्यवसायिक परिसर में आटा चक्की मिटर बाईपास करके चलाते हुए पकड़ा गया। जिसके बाद बिजली कंपनी की टीम ने इनपर कार्रवाई करते हुए 2 लाख 47 हजार 36 रुपये का जुर्माना लगाया और स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराई। 

इससे पहले बक्सर शहर में भी कई लोगों के खिलाफ बिजली चोरी को लेकर कार्रवाई की गई थी और बिजली कंपनी के द्वारा जुर्माना भी लगाया गया था। आने वाले दिनों में भी बिजली कंपनी बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेगी।

0 comments:

Post a Comment