बिहार के बक्सर शहर में तेजी से बढ़ रहे मच्छर, डेंगू का अलर्ट

न्यूज डेस्क: बिहार के बक्सर शहर में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बक्सर शहर में मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं। शहर में की जारी फोगिंग के बाद भी यहां मच्छर कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं। 

खबर के अनुसार बक्सर में फॉगिंग के बावजूद मच्छर लोगों के नाक में दम किये हुए हैं। ऐसे में यहां रहने वाले स्थानीय लोगों ने फॉगिंग के लिए डीजल में मिलाये जाने वाले रसायन पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं और इसे घटिया बता रहे हैं। 

दरअसल शहरों में मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए नगर परिषद प्रशासन के द्वारा फॉगिंग कराई जा रही हैं। लेकिन फिर भी इसका असर मच्छरों पर दिखाई नहीं दे रहा हैं और मच्छरों की संख्या कम नहीं हो रही हैं। इससे डेंगू का खतरा बना हुआ हैं। 

स्थानीय लोगों का कहना है की जब तक सभी नाला कवर्ड नहीं होता और जलजमाव की समस्या खत्म नहीं होती तब तक मच्छरों से निजात नहीं मिलने वाला हैं। हालांकि नगर परिषद के सफाई निरीक्षक सह प्रभारी विजय चौरसिया ने बताया कि शहर में फॉगिंग कराई जा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment