खबर के अनुसार वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल वोट देने के साथ साथ ऑफिशियल प्रूफ के तौर पर भी किया जाता है। इसलिए इस कार्ड का होना बेहद जरूरी हैं और चाहें तो इस वोटर कार्ड को डिजिटल रूप से अपने मोबाइल में सेव कर रख सकते हैं।
लुधियान में Voter ID Card डाउनलोड करें फ्री?
1 .आप वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ को सर्च करें।
2 .वेबसाइट के होम पेज पर 'डाउनलोड E-Epic कार्ड' पर क्लिक करें।
3 .बता दें की नए उपयोगकर्ता को पहले लॉगिन/पंजीकरण करना होगा।
4 .'E-Epic पर क्लिक करने के बाद Epic नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर दर्ज करें।
5 .इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को वेरिफाई करें।
6 .इतना करने के बाद आप डाउनलोड E-Epic पर क्लिक करें और Voter ID Card डाउनलोड करें।
0 comments:
Post a Comment