लुधियाना में भूलकर भी न खरीदें इस तरह की जमीन

न्यूज डेस्क: पंजाब के लुधियाना में अगर आप जमीन प्लाट खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आप कुछ बातों का ध्यान रखें। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लुधियाना में आये दिन जमीन फर्जीवाड़े से संबंधित खराब आती हैं। जिसके कारण जमीन खरीदने वालो को परेशानी का सामना करना पड़ता। इसलिए जमीन खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान आवश्य रखें।

लुधियाना में भूलकर भी न खरीदें इस तरह की जमीन?

1 .जमीन बेचने वाला बिल्डर अगर रेरा से रजिस्टर नहीं हैं तो उससे भूलकर भी जमीन-फ्लैट न खरीदें।

2 .अगर जमीन पर कोई केस चल रहा हैं या फिर लंबे समय से कोर्ट में केस लंबित हैं तो उस जमीन को न खरीदें। 

3 .लुधियाना में अगर कोई जमीन सरकारी हैं या सरकार के संबंधित विभाग की हैं तो इस जमीन को भूलकर भी न खरीदें।

4 .जमीन खरीदने से पहले आप जमीन के सभी दस्तावेजों की जांच कानूनी रूप से करें और दस्तावेज में कोई दिक्कत हैं तो उस जमीन को न खरीदें। 

5 .जमीन खरीदने के लिए एडवांस में पैसा दे रहे हैं तो आप पैसा देने से पहले एक हजार के स्टाम्प पेपर पर उस जमीन का एग्रीमेंट आवश्य कराएं। 

6 .लुधियाना में जमीन खरीदने के दौरान आप ऑनलाइन या चेक के माध्यम से ही पैसा दें। आप कैस पैसा देने से बचें।

0 comments:

Post a Comment