भारत vs चीन: जानें किसका एयर डिफेंस सबसे बढ़ियां ?

न्यूज डेस्क: भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव जारी हैं जो किसी भी वक्त युद्ध में बदल सकता हैं। अगर युद्ध होता हैं तो इस युद्ध में सबसे बड़ी भूमिका एयर डिफेंस की होगी। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की भारत और चीन में किस देश का एयर डिफेंस सबसे बढ़ियां हैं। 
मिली जानकारी के मुताबिक चीन की ओर से खतरे को देखते हुए भारत का एयर डिफेंस सिस्‍टम अलर्ट कर दिया गया है। सीमा पर एयर डिफेंस सिस्टम को तैनात कर दिया गया हैं। दुश्‍मन ने अगर भारतीय एयरस्‍पेस में घुसने की कोशिश की या फिर मिसाइल से हमला किया तो उसे आसमान में ही ख़त्म कर दिया जाएगा। 

एक रिपोट की मानें तो भारत का एयर डिफेंस सिस्‍टम चीन के मुकाबले किसी कम नहीं हैं। दुनिया में सबसे बेस्‍ट  एयर डिफेंस न सही, मगर इतना मजबूत तो है कि अपनी सरहद की ओर आने वाली हर मिसाइल को उड़ा सके। 

आपको बता दें की भारत के पास सिर्फ धरती पर ही नहीं, अंतरिक्ष में भी युद्ध लड़ने की क्षमता है। भारत अपने ऐंटी-सैटेलाइट मिसाइल से चीन के उपग्रह को बर्बाद कर सकता हैं। आज के समय में भारत की स्पेस टेक्नोलॉजी चीन से कहीं आगे हैं। युद्ध की स्थिति में भारत चीन को सबक सीखा सकता हैं। भारत के पास इजरायल की SPYDER मिसाइल भी है जो 5 से 50 किलोमीटर तक की रेंज में आने वाली किसी भी मिसाइल को नष्ट कर सकती हैं। 

0 comments:

Post a Comment