यूपी के यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेजों में नहीं होगी परीक्षा, पढ़िए पूरी खबर ?

न्यूज डेस्क: यूपी के यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर हैं। क्यों की इन संस्थानों में होने वाली परीक्षा कैंसल कर दिया गया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के कुलपति प्रो. एनके तनेजा की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने परीक्षाएं न कराने का फैसला किया हैं। 
हालांकि अभी अंतिम फैसले का इंतजार हैं। ये अंतिम फैसला यूपी सरकार को लेना है।  आपको बता दें की यूपी के उच्च शिक्षा विभाग की कमेटी ने ये फैसला लिया हैं की राज्य के करीब 48 लाख से अधिक विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा। इसमें यूपी के सभी यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेजों के छात्र हैं। 

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच परीक्षाएं कराना जोखिम भरा हो सकता है। इसे देखते हुए ही इसे कैंसिल करने का फैसला ही सही रहेगा। 

आपको बता दें की यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में कमेटी के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक रूप से सहमति बन गई है। हालांकि औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई हैं। लेकिन बहुत जल्द घोषणा किया जा सकता हैं।

0 comments:

Post a Comment