न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में इजरायल भारत का सबसे अच्छा दोस्त हैं। क्यों की दुनिया के हर मोर्चे पर इजराइल भारत के साथ खड़ा रहता हैं। खबर के अनुसार चीन के साथ तनाव को देखते हुए इजरायल भारत को डिफेंस मिसाइल सिस्टम देने को तैयार है।
भारत इजराइल के इस डिफेंस मिसाइल सिस्टम को लद्दाख में तैनात कर सकता हैं। मिली जानकारी के मुताबिक भारत इजरायल से बराक-8 मिसाइल डिफेंस सिस्टम लेने वाला हैं। इससे भारत के सीमाएं और भी ज्यादा सुरच्छित हो जाएगी।
भारत लंबे समय से इस मिसाइल के लिए इजराइल से बात कर रहा था। इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) ने 2018 में यह जानकारी दी थी कि भारत से उसने 777 मिलियन डॉलर (करीब 5687 करोड़ रुपये) की बराक-8 मिसाइल डिफेंस सिस्टम डील की है। अब इजराइल बहुत जल्द भारत को ये मिसाइल सिस्टम देगा। इससे भारत की ताकत बढ़ जाएगी।
0 comments:
Post a Comment