न्यूज डेस्क: लद्दाख बॉर्डर पर भारत और चीन के बीच तनाव जारी हैं। चीन की कायराना हरकतों से निपटने के लिए भारतीय सेना तैयार बैठी हैं। खबर के मुताबिक भारतीय सेना ने सीमा पर टी-90 भीष्म टैंकों को तैनात कर दिया हैं ताकि चीन का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके।
मिली जानकारी के अनुसार भारत ने ये फैसला चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की हरकतों को देखते हुए लिया है। क्यों की चीन जिस तरह से सीमा पर निर्माण कार्य कर रहा हैं तथा सैनिकों की संख्या को बढ़ा रहा हैं। उससे कभी भी युद्ध हो सकता हैं।
आपको बता दें की भारतीय सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के अपने हिस्से के भीतर अपने क्षेत्र में स्थित प्रमुख ऊंचाइयों पर अपने हथियारों को तैनात कर रही है। अगर चीन कोई गलती करता हैं तो सेना उसे वहीं ढेर कर देगी।
चीन के किसी भी खतरे से निपटने के लिए चुशुल सेक्टर में भी सेना ने दो टैंकों की तैनाती की है। भारतीय सेना का स्पष्ट मानना है कि वह एक इंच भी जमीन नहीं छोड़ने वाली है। चीन अगर युद्ध चाहता हैं तो हम तैयार हैं। लेकिन किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे।
0 comments:
Post a Comment