योगी की राह पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, दंगाइयों की जारी की तस्वीर

न्यूज डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपने देश में दंगाइयों के खिलाफ वहीं कारवाई कर रहे हैं। जैसा कारवाई कुछ दिन पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था। दरअसल अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद वहां भी अश्वेत और श्वेत लोगों ने मिलकर अमेरिका के तमाम शहरों में जोरदार प्रदर्शन किए था। साथ ही साथ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। 
खबर के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने तमाम सीसीटीवी फुटेज और वीडियो से निकाली गई लोगों को एक दर्जन से अधिक फोटो अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किए हैं और लोगों से इनको पहचानने की अपील की है। इससे अमेरिकी में खलबली मच गई। 

आपको बता दें की भारत में CAA के खिलाफ यूपी के कई शहरों में प्रदर्शन करने वाले लोगों ने तोड़फोड़ किया था हैं। साथ ही साथ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। जिसपर कारवाई करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जगह जगह पर दंगाइयों की तस्वीर लगा दी थी। अब यहीं काम अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपने देश में कर रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment