जानिए कितनी होती है बैंक पीओ(PO) की सैलरी ?

न्यूज डेस्क: आज के समय में बहुत से लोग बैंक पीओ बनने के तैयारी करते हैं। लेकिन लोगों को इसमें बारे में पूरी जानकारी नहीं होती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की एक बैंक पीओ की सैलरी कितनी होती हैं। साथ ही साथ ये भी जानने की कोशिश करेंगे की उन्हें कौन-कौन सी सुविधाएँ मिलती हैं। तो आइये जानते हैं विस्तार से। 
आपको बता दें कीअधिकांश सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में एक प्रोबेशनरी ऑफिसर यानि की पीओ का बेसिक वेतन लगभग समान होता है, मगर CTC शहरों के हिसाब से थोड़ा भिन्न हो सकता है। इसमें ज्यादा का अंतर नहीं होता हैं। 

एक बैंक पीओ का वेतन इस प्रकार है। 
23700 ‒ (980 × 7) – 30560 – (1145 × 2) – 32850 – (1310 × 7) – 42020.

आईबीपीएस पीओ का शुरुआती मूल वेतन – Rs. 23,700

आईबीपीएस पीओ का मूल वेतन, 7 साल बाद – Rs 30,560

आईबीपीएस पीओ का मूल वेतन, 7 + 2 Years - Rs 32,850

आईबीपीएस पीओ का मूल वेतन, 7 + 2 + 7 Years - Rs 42,020

आपको बता दें की शहर के प्रकार के आधार पर, यह 0%, 3% या 4% हो सकता है। इन्हे मूल वेतन के साथ T.A ,न्यूज़ पेपर अलाउंस, चिकित्सा सहायता, न्यू पेंशन स्कीम जैसे कुछ अन्य लाभ भी मिलते हैं। इन सबको अगर मिलाकर देखें तो कुल वेतन 35,000+ रुपये होता है। 

0 comments:

Post a Comment