न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में लोगों को कई तरह की बड़ी बीमारी हो जाती हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण लोग अपना इलाज नहीं करा पाते हैं। इन लोगों के इलाज के लिए बिहार सरकार इन्हे आर्थिक मदद देती हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 16 प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है। मरीज अपनी सुविधा के अनुसार राज्य अथवा राज्य के बाहर बीमारियों का इलाज करा सकते हैं। सरकार इन लोगों को आर्थिक मदद करती हैं।
किस बीमारी के लिए कितने रूपये।
कैंसर - 60 हजार से 1.20 लाख तक
स्पाइनल सर्जरी - 1.80 लाख तक
हेपेटाइटिस - 1.00 लाख रुपये तक
ट्रॉमा, दुर्घटना, ब्रेन हेम्ररेज - 1.00 लाख रुपये तक
मेजर वैस्क्युलर सर्जरी - 2.40 लाख रुपयचे तक
किडनी रोग - 3.00 लाख रुपये तक
कोकलियर ट्रांसप्लांट - 5.50 लाख रुपये तक
हिप व नी रिप्लेसमेंट - 1.70 लाख रुपये तक
प्लास्टिक सर्जरी / एसिड अटैक - 1.80 लाख तक
हृदय रोग - 1.90 लाख रुपये तक
एड्स रोग - 1.20 लाख रुपये तक
बोन मैरो ट्रांसप्लांट - 5 लाख तक
हिमोफिलिया - 80 हजार तक
ट्रांसजेंडर - 1.50 लाख रुपये तक
ब्रेन रोग - 3.00 लाख तक
नेत्र सर्जरी - 40 हजार तक
0 comments:
Post a Comment