बिहार में एक प्रतिदिन कोरोना बम फूट रहा हैं। इससे सैकड़ों लोग संकर्मित हो रहे हैं तथा लोगों की जिंदगी प्रभावित हो रही हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं की पटना पीएमसीएच में एक व एम्स में एक मरीज की मौत कोरोना संक्रमण से हुई हैं।
इस खबर के बाद हड़कंप मच गया हैं। इस तरह से बिहार में अबतक 58 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इस आंकड़ें में प्रतिदिन वृद्धि हो रही हैं। जिससे राज्य सरकार की टेंशन बढ़ गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में अबतक एक लाख 98 हजार 385 लोगों की जांच की जा चुकी है। जिसमे 8979 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बिहार के लिए सबसे अच्छी बात यह हैं की यहाँ अभी तक कोरोना से संक्रमित होनेवाले 6930 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं। जबकि बाकी लोगों का इलाज बिहार के अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा हैं। शनिवार तक प्राप्त आंकड़े बता रहे हैं कि कोरोना महामारी से लड़ कर घर पहुंचने वालों की संख्या 78 प्रतिशत हो गयी है। जो राज्य के लोगों के लिए एक अच्छा संकेत हैं।
0 comments:
Post a Comment