पटना में दूल्हे की मौत, शादी में आये 72 लोगों को हुआ कोरोना संक्रमण

न्यूज डेस्क: बिहार में शादियों का सीजन चल रहा हैं। सरकार की ओर से शादी विवाह के लिए छूट दे दी गई हैं। लेकिन इन शादियों पर कोरोना वायरस का साया मडरा रहा हैं। इसी बीच एक खबर पटना से आ रही हैं की यहां शादी में आये 72 लोगों को कोरोना हो गया हैं। 
खबर के मुताबिक पटना जिले के डीहपाली गांव में बीते 15 जून को शादी थी। बाहर से भी कई मेहमान आये हुए थे। बताया जा रहा है कि दूल्हा दिल्ली में रहता था और एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर था। शादी के बाद दूल्हे की तबियत अचानक से खराब हो गई। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन दुर्भाग्य रहा कि शादी के सिर्फ 2 दिन बाद ही दूल्हे की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई। 

जब प्रशासनिक टीम ने शादी में शामिल 125 लोगों के कोरोना जांच के लिए भेजा। तब सभी के होश उड़ गए। क्यों की स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट में उनमें से 72 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। फिलहाल आसपास के सभी मुहल्लों को सील कर दिया गया है। ताकि कोरोना का संक्रमण और इलाकों में ना फैले। 

0 comments:

Post a Comment