चीन के मिसाइलों से भारत को खतरा, जल्द रक्षा कवच देगा इजरायल

न्यूज डेस्क: चीन के साथ सीमा पर भारत का तनाव जारी हैं। दोनों देश की सेनाएं आक्रामक होती जा रही हैं। चीन जहां सीमा पर सैन्य ताकत बढ़ा रहा हैं तो वहीं भारत ने भी एयर डिफेंस मिसाइल को सीमा पर तैनात कर दिया हैं। लेकिन भारत को सबसे ज्यादा खतरा चीन के मिसाइलों से हैं। क्यों की इसके रेंग में पूरा भारत आता हैं।
इसी बीच एक खबर आ रही हैं की संकट के इस समय में भारत अपने पुराने दोस्त इजरायल एक एयर डिफेंस सिस्टम खरीद सकता है। इजराइल जल्द भी भारत को रक्षा कवच दे सकता हैं। इससे चीन की मिसाइलें हवा में ही नष्ट की जा सकती हैं। 

आपको बता दें की भारत इजरायल से बराक-8 मिसाइल डिफेंस सिस्टम के खरीद के लिए बातचीत कर रहा है। दोनों देशों के बीच इस मिसाइल के नेवी वर्जन को खरीदने के लिए साल 2018 में एक डील की गई थी।इजराइल बहुत जल्द ये मिसाइल भारत को देगा। 

हाल के दिनों में देश पर दुश्मनों की नापाक नजर को देखते हुए इसके जमीनी एयर लॉन्च वर्जन को भी खरीदने की प्रक्रिया को तेज किया गया है। इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) ने 2018 में यह जानकारी दी थी कि भारत से उसने 777 मिलियन डॉलर की बराक-8 मिसाइल डिफेंस सिस्टम डील की है। इससे भारत की ताकत और भी मजबूत हो सकती हैं। 

0 comments:

Post a Comment