खबर के अनुसार सरकार ने हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक, झज्जर, जींद, भिवाणी, चरखा दादरी, करनाल, महेंद्रगढ़, नूंह, पलवल, रेवाड़ी और सनीपत में पटाखों पर पूर्ण रूप से बैन लगा दिया हैं। इन इलाकों में पटाखों की बिक्री नहीं होगी।
इतना ही नहीं हरियाणा के इन जिलों में ऑनलाइन शॉपिंग साइटों के जरिए भी पटाखे नहीं बेचे जा सकेंगे। इसको लेकर सरकार के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया हैं। इन जिलों में पटाखों के कारण हवा की गुणवत्ता पूरी तरह से खराब हो जाती हैं।
हरियाणा सरकार ने बैन के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का भी जिक्र किया हैं और कहा की राज्य के इन 14 जिलों में पटाखों पर बैन रहेगा। पटाखे जलाने से कई लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है इसी को देखते हुए ये फैसला लिया गया हैं।
0 comments:
Post a Comment