पटना और बेगूसराय में मिले कोरोना के नए मरीज, रहें सावधान

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के पटना और बेगूसराय में एकबार फिर कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि अन्य जिलों में एक भी नए मरीज की पहचान नहीं हुई हैं।

खबर के अनुसार शनिवार को बिहार में 2 लाख 25 हजार 464 सैंपल की कोरोना जांच की गयी। जिसमे पांच नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस दौरान राज्य में पहले से दो कोरोना संक्रमित मरीज स्वास्थ्य भी हुए हैं। राज्य में स्वस्थ होने की दर 98.66 फीसदी रही हैं। 

आपको बता दें की शनिवार को पटना में कोरोना के चार नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि बेगूसराय में एक कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित की रफ़्तार कम हो रही हैं। लेकिन लोगों को अभी भी सावधान रहने की ज़रूरत हैं। 

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दीवाली और छठ पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए राज्य के सभी जिलों में मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा हैं। साथ ही साथ लोगों से अपील की जा रही हैं की वो मास्क लगाए और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।

0 comments:

Post a Comment