न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना सहित सभी जिलों में महिला पुलिस के बच्चों को देखभाल के लिए शिशु गृह खोले जाएंगे। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी चल रही हैं।
खबर के अनुसार इसकी शुरूआत पटना स्थित बीएमपी-5 में की गयी है। इसमें चार महिला सिपाहियों की ड्यूटी शिफ्ट के हिसाब से लगायी गयी है। इस नई शुरूआत के तहत इससे प्राप्त फीडबैक एवं अनुभवों के आधार पर इसका विस्तार राज्य के सभी जिलों में किया जायेगा।
आपको बता दें की वर्तमान में महिला कर्मियों की संख्या करीब 33 हजार हो गयी है। ऐसे में जिन महिलाओं के छोटे बच्चे हैं उन्हें ड्यूटी करने में काफी दिक्कत होती हैं। इसी को देखते हुए बिहार में नई व्यवस्था शुरू करने की तैयारी चल रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बच्चों की देखभाल के लिए कुछ महिला सिपाहियों की ही इसमें शिफ्ट के हिसाब से ड्यूटी लगायी जायेगी। इस शिशु गृह में सभी प्रकार के पौष्टिक भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी। इससे बच्चों के देखभाल में बाधा नहीं आएगी।
0 comments:
Post a Comment