खबर के अनुसार बिहार के सारण से कोरोना के तीन नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि रोहतास, मधुबनी, समस्तीपुर से कोरोना के एक-एक नए संक्रमित मिले हैं। इसतरह से पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में छह कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई हैं।
वहीं पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में 200234 कोविड टेस्ट किए गए हैं। इस दौरान पहले से संक्रमित सात कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिसके कारण बिहार में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 44 रह गई हैं। हालांकि लोगों को अभी भी सावधान रहने की ज़रूरत हैं।
आपको बता दें की दीवाली और छठ पर काफी संख्या में लोग दूसरे राज्यों से बिहार आ रहे हैं। साथ ही साथ बाजारों में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में यहां कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। इसलिए आप मास्क लगाए तथा कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।
0 comments:
Post a Comment