बिहार के गया, भागलपुर, नवादा, नालंदा में भी टमाटर महंगी बिक रही हैं। सब्जी बेचने वाले विक्रेता का कहना हैं की छठ तक सब्जियों की दामों में तेजी रहेगी। लेकिन छठ बाद सब्जियों के दाम कम होंगे। आपको बता दें एक सप्ताह पहले जो सब्जी 40-50 की थी वो अब 60 पहुंच गई हैं।
यहां जानें सब्जियों के रेट?
बैंगन 40 रुपये किलो।
प्याज 35 रुपये किलो।
मूली 30 रुपये किलो।
बीन्स 50 रुपये किलो।
आलू 32 रुपये किलो।
परवल 60 रुपये किलो।
भिंडी 60 रुपये किलो।
नेनुआ 60 रुपये किलो।
कुन्दरी 35 रुपये किलो।
करेला 40 रुपये किलो।
सेम 60 रुपये किलो।
बोड़ा 50 रुपये किलो।
टमाटर 80 रुपये किलो।
लहसुन 100 रुपये किलो।
हरी मिर्च 50 रुपये किलो।
लाल साग 30 रुपये किलो।
पालक साग 30 रुपये किलो।
मटर छीमी 100 रुपये किलो
धनिया पत्ता 250 रुपये किलो।
शिमला मिर्च 90 रुपये किलो।
0 comments:
Post a Comment