पटना: आज पटना के इन इलाकों में कटेगी बिजली

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज पटना के कई इलाकों में बिजली कटेगी। इसको लेकर बिजली विभाग ने सुचना जारी कर दी हैं ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना ना पड़ें। 

खबर के अनुसार शुक्रवार को खगौल ग्रिड में मेंटेनेंस का काम होगा। जिसके कारण 7 से 8 बजे तक पश्चिमी पटना के इलाके में बिजली कटेगी। बेली रोड, रूपसपुर नहर, खगौल, आनंद बाजार, दानापुर, सगुना मोड़, आरपीएस रोड, भुसौला, आईएएस कॉलोनी, एसकेपुरम, गाड़ीखाना, फुलवारी शरीफ, दानापुर-खगौल रोड, सहित आसपास से इलाकों में बिजली प्रभावित रहेगी।

वहीं मेट्रो में चल रहे काम के कारण सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कंकड़बाग, डॉक्टर्स कॉलोनी, रामाश्रय पार्क, एमआईजी कॉलोनी, विद्यापुरी, मलाही पकड़ी चौक से राजेंद्र नगर गोलंबर सहित आसपास के इलाकों में बिजली कटेगी। 

बिजली विभाग के मुताबिक मेट्रो में चल रहे काम के कारण आज सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 11 केवी एमआईजी फीडर बंद रहेगा। जिससे कंकड़बाग सहित इन इलाकों में दो घंटे तक बिजली सेवा प्रभावित रहेगी। इसलिए बिजली से संबंधित काम पहले ही कर लें।

0 comments:

Post a Comment