क्या है कंस्ट्रक्शन लोन : होम कंस्ट्रक्शन लोन एक प्रकार का होम लोन है, जो उस प्रॉपर्टी के लिए लिया जाता है। यह लोन उन लोगों को दिया जाता हैं जिनका घर-मकान अभी अंडर-कंस्ट्रक्शन है। आप इस लोन को लेकर अपने मकान को बना सकते हैं।
आपको बता दें की कंस्ट्रक्शन लोन का पैसा बैंक एक बार नहीं देती हैं। जैसे-जैसे आपका मकान बनता जायेगा। वैसे-वैसे बैंक भी आपको पैसा देगी। आज के समय में बहुत से लोग अपने घर-मकान बनाने के लिए कंस्ट्रक्शन लोन ले रहे हैं।
गुरुग्राम, मेरठ, गोरखपुर में लोन लेकर बनाये घर, ये है तरीका?
1 .गुरुग्राम, मेरठ, गोरखपुर में घर बनाने के एसबीआई के ‘रियल्टी होम लोन’ ले सकते हैं। आपको एसबीआई रियल्टी के तहत प्लॉट पर घर बनाने के लिए लोन देगी।
2 .आपको बता दें की एक ग्राहक को लोन की अधिकतम राशि 15 करोड़ रुपये तक मिल सकती है और चुकौती की अवधि 10 साल होगी।
3 .लोन के दौरान आपको जमीन का कागज, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ेगी। जिनके नाम से जमीन होगा लोन उसी को मिलेगा।
4 .जो ग्राहक कंस्ट्रक्शन लोन लेने की योजना बना रहे हैं वो बैंक की वेबसाइट पर जा कर ब्याज दर पता करें। या फिर बैंक में जा कर बैंक के कर्मचारी से बात करें।
0 comments:
Post a Comment