बिहार में छठ के लिए कोविड गाइडलाइन जारी, यहां जानिए

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में छठ पूजा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोविड गाइडलाइन जारी किया हैं। साथ ही साथ सभी जिले के अधिकारियों को कई तरह के दिशा निर्देश दिए हैं।

खबर के अनुसार बिहार में  आठ नवंबर से लेकर 11 नवंबर के बीच छठ महापर्व आयोजित होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में नदियों-तालाबों एवं घाटों पर श्रद्धालुओं और छठ व्रती की भीड़ इक्कठा होगी। ऐसे में कोरोना को रोकना सरकार के लिए बड़ी चुनौती हैं।

बिहार में छठ के लिए कोविड गाइडलाइन जारी, यहां जानिए?

1 .स्वास्थ्य विभाग ने कहा है की छठ के मौके पर सभी नदी किनारे घाटों के साथ ही तालाबों पर मेडिकल टीमें तैनात रहेंगी। 

2 .स्वास्थ्य विभाग ने एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद सभी जिलों को घाटों और तालाबों किनारे स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था करने को कहा हैं। 

3 .आपको बता दें की नदी घाटों और तालाबों पर छठ पर्व के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। 

4 .स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को आदेश दिया हैं की कोविड प्रोटोकाल अनुरूप व्यवहार का पालन कठोरता से किया जाए। 

5 .स्वास्थ्य विभाग ने डाक्टर, पारा मेडिकल टीमों को सभी घाटों और तालाबों के किनारे प्रतिनियुक्ति करने को कहा हैं। साथ ही साथ एक-एक एंबुलेंस की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा हैं।

0 comments:

Post a Comment