गोरखपुर की सड़कों पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें, जानिए इसके रूट

न्यूज डेस्क: गोरखपुर में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर की सड़कों पर बहुत जल्द इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती हुई दिखाई देगी। क्यों की गोरखपुर में 25 इलेक्ट्रिक बसें चलाने का प्रस्ताव तैयार हो चूका हैं। 

खबर के अनुसार पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाने के बाद लखनऊ से 6 बसों को गोरखपुर भेजा गया है। इसके बाद यहां इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जायेगा। इसको लेकर रूट का निर्धारण कर लिया गया हैं। बहुत जल्द आप उस रूट पर इलेक्ट्रिक बसों से सफर कर सकते हैं।

गोरखपुर की सड़कों पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें, जानिए इसके रूट?

गोरखनाथ फ्लाइओवर-तरंग क्रासिंग, 

धर्मशाला बाजार-यातायात तिराहा, 

गोरखनाथ हास्पिटल-गोरखनाथ मंदिर,

महेसरा-बरगदवा तिराहा-इंडस्ट्रियल इस्टेट, 

रेलवे स्टेशन-रोडवेज बस स्टेशन-यूनिवर्सिटी,

गोरखनाथ हास्पिटल-गोरखनाथ मंदिर-गोरखनाथ,

रेलवे स्टेशन-रोडवेज बस, स्टेशन-यूनिवर्सिटी चौराहा, 

मोहद्दीपुर चौराहा-कूड़ाघाट एम्स- नंदानगर-एयरपोर्ट,

झुंगिया बाजार-झुंगिया गेट-मेडिकल कालेज-मुगलहा-खजांची,

चौराहा-छात्रसंघ चौराहा-पैडलेगंज-दाउदपुर-रुस्तमपुर-महेवा मंडी-ट्रांसपोर्टनगर-नौसढ़ के बीच बसें चलाई जाएंगी। 

0 comments:

Post a Comment