बिहार में कल से शुरू होगी धान की खरीद, जानें न्यूनतम समर्थन मूल्य

न्यूज डेस्क: बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के जिन जिलों में धान की कटाई हो चुकी हैं उन जिलों में कल से धान की खरीद शुरू हो जाएगी। राज्य के किसान अपने धन को बेच सकते हैं।

खबर के अनुसार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और सहकारिता विभाग ने इस सन्दर्भ में जिलों के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिया हैं। साथ ही साथ कहा है की धान खरीद के दौरान किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

आपको बता दें की जिन जिलों में धान की कटाई हो गई हैं। उन जिलों में 1 नवंबर से धान की खरीद होगी। जबकि शेष सभी जिलों में 15 नवंबर से धान की खरीद की जाएगी। राज्य के सभी किसान इन बातों का ख्याल रहें ताकि उन्हें बाद में पछताना ना पड़ें। 

मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के कृषि विभाग के पोर्टल से निबंधित रैयत एवं गैर-रैयत किसानों से धान खरीद होगी। इसके लिए बिहार में 8 हजार पैक्सों को तैयार किया गया है। वहीं न्यूनतम समर्थन मूल्य 1940 रुपये प्रति क्विंटल की दर से निर्धारित हैं।

0 comments:

Post a Comment