हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, इंदौर से प्रयागराज, जोधपुर और सूरत के लिए सीधी फ्लाइट

न्यूज डेस्क: फ्लाइट से सफर करने वाले हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 31 अक्टूबर से इंदौर से प्रयागराज, जोधपुर और सूरत के लिए तीन नई फ्लाइट का संचालन शुरू किया जायेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार कोरोना महामारी के कारण इंदौर से इन शहरों के लिए फ्लाइट का संचालन बंद कर दिया गया था। लेकिन अब एकबार फिर इस रूट पर विमान सेवा बहाल करने की अनुमति मिल गई हैं। यात्रीगण ऑनलाइन के द्वारा टिकट बुक कर सकते हैं।

आपको बता दें की ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान इंदौर आने पर इन तीनों फ्लाइट को अक्टूबर में फिर से शुरू करने की बात कही थी। इंडिगो एयरलाइन्स ने अब इन विमानों की टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी हैं। 

इंदौर से प्रयागराज, जोधपुर और सूरत के लिए सीधी फ्लाइट?

इंदौर-प्रयागराज-इंदौर : किराया 3100 रुपया। 

इंदौर-जोधपुर-इंदौर : किराया 6200 रुपया।

इंदौर-सूरत-इंदौर : किराया 6500 रुपया। 

टिकट बुक करने के लिए वेबसाइट :https://www.goindigo.in/

0 comments:

Post a Comment