पदों का नाम : पदों की संख्या :
स्टोरकीपर : कुल 10 पद।
स्टेनोग्राफर : कुल 16 पद।
जूनियर वार्डेन : कुल 06 पद।
जूनियर इंजीनियर: कुल 04 पद।
लीगल असिस्टेंट : कुल 01 पद।
नर्सिंग ऑफिसर : कुल 200 पद।
मेडिको सोशल वर्कर : कुल 03 पद।
स्टोरकीपर कम क्लर्क : कुल 25 पद।
सैनिटरी इंस्पेक्क्टर ग्रेड-2: कुल 08 पद।
जूनियर एडमिनिसट्रेटिव असिस्टेंट : कुल 16 पद।
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर: कुल 01 पद।
योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार 10वीं, 12वीं, स्नातक, डिप्लोमा आदि निर्धारित किया गया हैं। पूरी जानकारी के लिए आप नोटिश को पढ़ें।
आवेदन की तिथि : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया एक नवंबर से शुरू होगी जो 30 दिन तक चलेगी। इस अवधि में आप आवेदन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें।
आवेदन शुल्क : जनरल व ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये। एससी, एसटी, महिला और इडब्लूएस वर्ग के के लिए 1200 रुपये है। वहीं, दिव्यांग के लिए आवेदन नि:शुल्क है।
आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट https://www.aiimspatna.org/public/recruitment.php पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें।
नौकरी करने का स्थान : पटना, बिहार।
0 comments:
Post a Comment