बिहार में दारोगा समेत 9 सिपाही सस्पेंड, पैसों की कर रहे थें वसूली

न्यूज डेस्क: बिहार के सारण से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सारण जिले के एसपी ने दारोगा समेत 9 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया हैं। बता दें की बालू के काले धंधे में संलिप्त लोगों से अवैध वसूली करने का वीडियो सामने आने पर कारवाई की गई हैं। 

खबर के अनुसार सारण जिले के मकेर व सोनपुर थाना क्षेत्र में 9 पुलिसकर्मी बालू के परिवहन करने वाले ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे थें। इनका वीडियो बनाकर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। जिसका संज्ञान लेते हुए वीडियो की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढौरा से कराई गई। 

आपको बता दें जांच में ये वीडियो सही पाया गया। जिसके बाद सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कारवाई करते हुए इन सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। 27 अक्टूबर को सोशल मीडिया के माध्यम से एसपी को इसकी सूचना मिली थी। 

इन पुलिसकर्मी पर हुई कारवाई : मिली जानकारी के अनुसार अवैध वसूली में लिप्त सहायक अवर निरीक्षक धीरेंद्र सिंह, हवलदार प्रयाग सिंह, सिपाही निरंजन कुमार सिंह, सिपाही कमलेश यादव को निलंबित किया गया हैं। जबकि गृहरक्षक अभिषेक कुमार, शिव नंदन राय, मुक्तेश्वर साह, भृगुनाथ राय, आशुतोष मिश्रा को लाइन हाजिर करते हुए कर्तव्य से वंचित किया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment