गोरखपुर से हैदराबाद सहित 6 शहरों के लिए सीधी फ्लाइट, जानें किराया

न्यूज डेस्क: दिवाली बाद अगर आप गोरखपुर से हैदराबाद सहित देश के छह शहरों में फ्लाइट से यात्रा करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन के द्वारा टिकट बुक कर सकते हैं। क्यों की ऑनलाइन के द्वारा इस रूट पर टिकटों की बुकिंग की जा रही हैं।

आपको बता दें की गोरखपुर से हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, दिल्ली और कोलकाता के लिए फ्लाइट टिकट की बुकिंग की जा रही हैं । इस रूट पर इंडिगो एयरलाइन्स के साथ साथ एयरइंडिया और स्पाइसजेट की फ्लाइट भी संचालित कर रही हैं।

गोरखपुर से हैदराबाद सहित 6 शहरों के लिए सीधी फ्लाइट, जानें किराया

दिवाली बाद गोरखपुर से हैदराबाद का फ्लाइट किराया : 5949 रुपया।

दिवाली बाद गोरखपुर से कोलकाता का फ्लाइट किराया : 10044 रुपया 

दिवाली बाद गोरखपुर से अहमदाबाद का फ्लाइट किराया : 8572 रुपया।

दिवाली बाद गोरखपुर से बेंगलुरु का फ्लाइट किराया : 7682 रुपया।

दिवाली बाद गोरखपुर से मुंबई का फ्लाइट किराया : 5948 रुपया।

दिवाली बाद गोरखपुर से नई दिल्ली का फ्लाइट किराया : 5003 रुपया।

0 comments:

Post a Comment