दिल्ली में महंगी होगी शराब, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत?

न्यूज डेस्क: शराब का सेवन करने वाले लोगों के लिए दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में शराब महंगी हो सकती हैं। शराब पीने वाले लोगों को अब पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं।

खबर के अनुसार दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने अपने एक आदेश में कहा है कि दिल्ली में सभी प्रकार की शराब की कीमतों में 8 से 9 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती हैं। इस वृद्धि को लेकर बहुत जल्द दिशा निर्देश जारी कर दिया जायेगा।

आपको बता दें की आबकारी विभाग दिल्ली में पंजीकृत होने वाले शराब के ब्रांडों का अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) तय कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार थोक मूल्य पर एक-एक प्रतिशत की दर से आबकारी शुल्क और वैट लगाया जाएगा। इसके आधार पर शराब की कीमत तय की जाएगी। 

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत राज्य में शराब की कीमतों में 8 से 9 प्रतिशत की वृद्धि होगी। यह नियम 17 नवंबर से खुलने वाली निजी दुकानों पर लागू हो सकती हैं। हालांकि इस सन्दर्भ में अभी तक पूरी स्थिति साफ़ नहीं हुई हैं।

0 comments:

Post a Comment