बिहार के 12 जिलों में होगी भारी वर्षा, पूर्णिया, बांका, भागलपुर में भी अलर्ट

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया हैं। खबर के अनुसार आज बिहार के 12 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना नजर आ रही हैं। इसी देखते हुए मौसम विभाग ने पूर्णिया, बांका, भागलपुर समेत कई जिलों में भी अलर्ट जारी किया हैं। 

खबर के अनुसार बिहार में मानसून की सक्रियता अचानक से बढ़ गई है। जिसके कारण पूर्णिया, भागलपुर, बांका, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सुपौल , अररिया, किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा, जिले में भारी बारिश के आसार हैं।

आपको बता दें की सोमवार को पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर एवं बांका जिले में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया हैं। इन जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना हैं। कुछ स्थान पर आसमानी बिजली गिरने की भी संभावना दिखाई दे रही हैं। 

मौसम विभाग के इस अलर्ट से बिहार सरकार की टेंशन बढ़ गई हैं। क्यों की अगर बिहार में अधिक बारिश होती है, तो बाढ़ के हालात पैदा हो सकते हैं। गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से पटना समेत कई जिलों में लोगों की परेशानी बढ़ सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment