खबर के अनुसार बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले में भारी बारिश होने की आशंका हैं। जबकि राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं।
आपको बता दें की मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी से होकर गुजर रही हैं। जिसके कारण पटना समेत बिहार के दक्षिणी भागों के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती हैं। जबकि बिहार के उत्तरी भागों में भी हल्के स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मानसून की सक्रियता बढ़ते ही वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि हुई है। अगले 24 घंटे के अंदर राज्य के कई जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती हैं। वहीं कुछ स्थान पर वज्रपात होने के भी आसार हैं। इसलिए खराब मौसम के दौरान सावधान रहें।
0 comments:
Post a Comment