पटना : बिहार में CBI की छापेमारी पर रोक लगाएगी नीतीश सरकार

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में सीबीआई की छापेमारी पर नीतीश सरकार रोक लगा सकती है। इसको लेकर मीटिंग भी की गई हैं। अगर ऐसा होता हैं तो सीबीआई को बिहार में जांच करने से पहले राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी।

दरअसल बिहार में नए सरकार के गठन के बाद आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस ये आरोप लगा रही हैं की केंद्र सरकार सीबीआई का हमारे खिलाफ इस्तेमाल कर रही हैं और हमे डराने की कोशिश कर रही हैं। सरकार के गठन के बाद बिहार में आरजेडी के कई नेताओं के घरों पर छापे भी मारे गए हैं।

खबर के अनुसार आरजेडी के नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि बिहार सरकार को एजेंसी को जांच की मंजूरी वापस ले लेनी चाहिए। अगर ऐसा होता हैं तो सीबीआई को बिहार में किसी भी व्यक्ति की जांच करने से पहले उसे राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी।

आपको बता दें की भारत में पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, मेघालय समेत 9 राज्य ऐसे हैं जहां की सरकार ने इसतरह के नियम बना रखें। जिसके कारण सीबीआई को इन राज्यों में जांच करने से पहले राज्य सरकार से अनुमति लेनी पड़ती हैं।

0 comments:

Post a Comment