सोमवार को निगरानी की टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के किशनगंज प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के ठिकानों पर छापेमारी की, इस दौरान उनके घर से पांच करोड़ 37 लाख रुपये की बरामदगी की गई। साथ ही साथ और भी कई तरह के कीमती सामान मिले।
आपको बता दें की बिहार में जिन सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जा रही हैं, उसमें इंजीनियरों की संख्या सबसे अधिक है। बिहार में कई कनीय अभियंता और कार्यपालक अभियंता की अवैध संपत्ति जप्त की गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार में भ्रष्ट अफसरों और इंजीनियरों को पकड़ने के लिए निगरानी विभाग ने सूचना देने वालों को ईनाम देने की व्यवस्था की है। बिहार में अगर कोई अधिकारी आपसे रिश्वत मांगता है तो आप निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के टेलीफाेन नंबर 0612-2215344 एवं मोबाइल नंबर 7765953261 पर फोन कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment