कानपुर से भोपाल तक बनेगी 526 किलोमीटर लंबी सड़क, टेंडर जारी

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के कानपुर से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार कानपुर से भोपाल के लिए 526 किलोमीटर की लंबी सड़क बनाई जाएगी। इस सड़क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। इसके लिए डीपीआर भी तैयार कर लिया गया हैं। 

खबर के अनुसार यह सड़क बुंदेलखंड से होकर गुजरेगी। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बहुत जल्द जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जायेगा।

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को जोड़ने वाली ये सड़क बुंदेलखंड के कबरई (महोबा) और छतरपुर (एमपी) से होकर गुजरेगी। इसके निर्माण होने से कई जिलों के लोगों को फायदा होगा। 

मिली जानकारी के अनुसार इस फोरलेन सड़क का निर्माण आठ सेक्टर में बांट कर किया जायेगा। फिलहाल तीन सेक्टर के निर्माण को लेकर टेंडर जारी कर दिया गया हैं। अगले तीन साल के अंदर इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment