भागलपुर में बाढ़ से हाहाकार, इन गांवों में घुसा पानी

न्यूज डेस्क: बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण यहां बाढ़ से हाहकार मचने लगा हैं। भागलपुर के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया हैं, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ने लगी हैं।

खबर के अनुसार गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से भागलपुर के रत्तीपुर, रसीदपुर, बिंदटोला, श्रीरामपुर, गोसाईंदासपुर, शाहपुर, अमरी बिशनपुर, रसदपुर, अजमेरीपुर, बैरिया, शंकरपुर व मोहनपुर समेत अन्य गांव में बाढ़ का पानी घुस गया हैं।

आपको बता दें की गांवों में बाढ़ का पानी घुसने से यहां के लोगों का पलायन शुरू हो गया हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की टीम भी अलर्ट हो गई हैं। इन गांवों के लोग अपने परिवार व मवेशी के साथ छोटी नाव के सहारे सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं। 

भागलपुर के नाथनगर व सबौर में बाढ़ की स्थिति सबसे भयावह हैं। गंगातट के किनारे बसे साहेबगंज, लालूचक,चंपानगर, महाशय ड्योढ़ी, किलाघाट, बूढ़ानाथ घाट आदि इलाकों से लेकर सबौर के संतनगर, रजंदीपुर, बाबूपुर, बगडेर बगीचा समेत अन्य इलाके की स्थिति भी ठीक नहीं हैं। इन इलाकों में भी बाढ़ का पानी बढ़ता जा रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment