बिहार के मुजफ्फरपुर और गोपालगंज में लगेंगे इथेनॉल प्लांट

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के मुजफ्फरपुर और गोपालगंज में इथेनॉल प्लांट लगाए जाएंगे। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी शुरू हो गई हैं। साथ ही साथ इसकी मंजूरी भी मिल गई हैं। 

खबर के अनुसार बिहार निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक में मंगलवार को राज्य में कुल 1077 करोड़ के 48 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी है। इसमें मुजफ्फरपुर और गोपालगंज में इथेनॉल प्लांट लगाए जानें को लेकर भी प्रस्ताव शामिल हैं। 

आपको बता दें की दुनियाभर के निवेशकों को बिहार का इथेनॉल सेक्टर पसंद आ रहा है। जिसके कारण बिहार सरकार ने भी राज्य में इथेनॉल प्लांट लगाने पर खूब जोर दे रही हैं। इससे बिहार में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और बाहरी निवेश भी आएगा। 

मिली जानकारी के अनुसार जिन 48 प्रस्ताव को मज़बूरी दिया गया हैं। उसमे मुजफ्फरपुर में 85 करोड़ से बिस्किट फैक्ट्री, 87 करोड़ की लागत से टोमैटो कैचअप और 74 करोड़ की लागत से न्यूट्रिशन पाउडर की फैक्ट्री लगाई जाएगी। वहीं मुजफ्फरपुर में अनाज आधारित प्रोजेक्ट में 141.60 करोड़ का निवेश होगा। जबकि गोपालगंज में 136 करोड़ का निवेश किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment