पटना, नालंदा, बक्सर, सीवान समेत सभी जिलों के किसान करें आवेदन

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, नालंदा, बक्सर, सीवान समेत सभी जिलों के किसान डीजल अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार सरकार ने राज्य के सभी छोटे-बड़े किसानों के लिए डीजल अनुदान योजना शुरू किया हैं। जिसके तहत किसानों को फसलों की तीन सिंचाई के लिए प्रति एकड़ 2250 रुपये दिए जाएंगे। 

खबर के अनुसार किसान खरीफ फसल जैसे की धान, मक्का, दलहनी ,तेलहनी ,मौसमी सब्जी ,औषधीय एवं सुगन्धित पौधे की सिंचाई के लिए सरकार ने अनुदान ले सकते हैं। बिहार के सभी किसानो को डीजल खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

आपको बता दें की डीजल अनुदान योजना में किसानों को रबी पाक और खरीफ पाक इन दो सीजन के लिए लाभ दिया जाता हैं। इसके लिए बिहार सरकार के द्वारा 200 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया हैं। राज्य के किसान जल्द से जल्द आवेदन को पूरा करें। 

आवेदन के लिए योग्यता : किसान की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहीए। किसान के पास डीजल खरीद की रशीद होने चाहिए। साथ ही किसान का पहले से डीबीटी एग्रीकल्चर की पोर्टल पर पंजीकरण होना चाहिए। किसान को बिहार का स्थाई निवासी होनी चाहिए। 

ऐसे करें आवेदन : किसान वेबसाइट http://164.100.130.206/diesel/ पर जा कर 30 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment