खबर के अनुसार रेलवे ने मथुरा-वृंदावन के बीच ब्राडगेज लाइन बनाने को लेकर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी हैं। लाइन को ब्राडगेज में परिवर्तित करने की जिम्मेदारी रेलवे की गति शक्ति यूनिट को दी गई है। इस परियोजना पर करीब 400 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।
आपको बता दें की मथुरा-वृंदावन रूट पर रेलवे लाइन कैसे डाली जाएगी, कहां-कहां अंडर पास और रेलवे स्टेशन बनेंगे इन सभी का ब्लू-प्रिंट तैयार कर लिया गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। इसके लिए पहले मिट्टी के बेस बनाए जाएंगे।
वहीं मथुरा-वृंदावन रेलवे लाइन को सड़क से ऊपर उठाए जाने से शहरी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था पर इसका असर नहीं पड़ेगा और ज़रूरत अनुसार जगह-जगह अंडर पास का निर्माण कार्य भी किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं।
0 comments:
Post a Comment