खबर के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर पटना, बक्सर, सारण, भागलपुर, वैशाली, बेगूसराय और मुंगेर में गंगा के जलस्तर में औसत 17 सेंटीमीटर वृद्धि दर्ज की गई है। साथ ही साथ इन सभी जगहों पर गंगा खतरे के निशान से उपर बह रही है।
आपको बता दें की अगले तीन दिनों तक गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने की आशंका हैं। जिसके कारण गंगा के तटीय क्षेत्र में गंभीर स्थित की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन हो सकते हैं, इसलिए लोगों को अलर्ट किया गया हैं।
वहीं गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से पटना के मनेर, दानापुर, पटना सदर, फतुहा, बख्तियारपुर से लेकर मोकामा तक बाढ़ की स्थिति उत्पन होती जा रही हैं। इसे देखते हुए सभी पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया हैं तथा स्थिति पर नजर रखने को कहा गया हैं।
0 comments:
Post a Comment