समस्तीपुर, दरभंगा, बक्सर, बेगूसराय समेत 15 जिलों के किसान करें आवेदन

न्यूज डेस्क: बिहार के समस्तीपुर, दरभंगा, बक्सर, बेगूसराय समेत 15 जिलों में रहने वाले किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया हैं। साथ ही साथ इन जिलों के किसानों से ऑनलाइन के द्वारा आवेदन भी आमंत्रित किये गए हैं।

खबर के अनुसार किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा किसानो को कम ब्याज पर ऋण और आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता हैं। इतना ही नहीं किसान क्रेडिट कार्ड योजना में मछुआरों और पशुपालन किसानों को भी शामिल करने का फैसला किया गया हैं। 

आपको बता दें की इस किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेकर किसान 1 साल के अंदर लोन को चुकता कर देता हैं तो किसान को ब्याज दर में 3 फ़ीसदी की छूट मिलेगी और इसके साथ साथ 2 फ़ीसदी की सब्सिडी भी मिलेगी। यानि की 2 प्रतिशत ब्याज पर किसानों को 3 लाख तक लोन मिल जायेगा। इससे किसानों को खेती करने में आसानी होगी और किसान खेती को बिजनेस के स्तर पर बढ़ा सकता हैं।

इन जिलों के किसान करें आवेदन : बक्सर, बेगुसराय, सहरसा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, भोजपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, कैमूर, रोहतास, गया, वैशाली, खगड़िया और जहानाबाद।

आवेदन के लिए वेबसाइट : https://eseva.csccloud.in/

0 comments:

Post a Comment